जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक दो कांग्रेस नेताओं के घर एवं प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने सोमवार को छापे की कार्रवाई की. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद ली गयी है. इन दोनों नेताओं के अलावा राज्य में 22 स्थानों पर आयकर छापे मारे गये. यह माना जा रहा है कि निर्दलीय विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए छापे की कार्रवाई की गयी है.
Khabar17 is Very informative news portal .
Congratulations to all k17 team.