नयी दिल्ली

रिलायंस इंस्ट्रीज ग्रुप के मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश अंबानी को फॉर्च्यून की ‘40 अंडर 40’ की सूची में शामिल किया गया है. वित्त, प्रौद्योगिकी, हेल्थकेयर, राजनीति, मीडिया एवं मनोरंजन की श्रेणी में फॉर्च्यून ने सूची जारी की है. प्रत्येक श्रेणी में दुनिया की 40 हस्तियां शामिल की गयी हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. इस बार अंबानी परिवार के दो सदस्यों का नाम सूची में शामिल किया गया है. ईशा और आकाश का नाम टेक्नोलॉजी कैटेगरी में है. फॉर्च्यून ने लिखा है कि जुड़वां ईशा और आकाश ने जियो को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. दोनों ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 5.7 बिलियन डॉलर की डील को भी सफलतापूर्वक पूरा किया.

फॉर्च्यून का कहना है कि इंटेल, क्वालकॉम और गूगल जैसी कंपनियों को रिलायंस के साथ जोड़ने और उनसे निवेश लाने का काम भी इन्हीं दोनों के नेतृत्व में पूरा हुआ. फॉर्च्यून ने जियोमार्ट को लॉन्च करने में भी आकाश और ईशा की भूमिका की सराहना की है. मई महीने में ही रिलायंस ने जियोमार्ट को लॉन्च किया था. आकाश ने 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की डिग्री ली, वहीं ईशा ने येल और स्टैनफोर्ड जैसे संस्थानों में पढ़ाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *