Breaking News: ISRO ने आज Gaganyaan मिशन से जुड़ा नया रोवर टेस्ट सफल किया है | देशभर में आज मौसम बिगड़ने की चेतावनी | स्टॉक मार्केट में गिरावट |

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 28 मार्च 2025 को तमिलनाडु स्थित महेंद्रगिरि के ISRO Propulsion Complex (IPRC) में सेमी-क्रायोजेनिक इंजन के Power Head Test Article (PHTA) का पहला सफल हॉट टेस्ट किया।

यह परीक्षण ISRO के GSLV Mk III (अब LVM3) लॉन्च वाहनों की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस इंजन का उपयोग भविष्य के भारी उपग्रह और मानव मिशनों में किया जाएगा।

परीक्षण के दौरान सभी तकनीकी मापदंड सफल रहे। ISRO ने इसे “भविष्य के लॉन्च सिस्टम के लिए गेम-चेंजर” बताया है।

By S GUPTA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *