पटना. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमण को लेकर अपने आवास से गेस्ट हाउस में शिफ्ट होने की खबर को भ्रामक बताया है और कहा कि मीडिया संस्थान और वेब पोर्टल को ऐसी खबर चलाने से पहले इसकी आधिकारिक पुष्टि कर लेनी चाहिए थी.
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कुछ मीडिया संस्थान और वेब पोर्टल द्वारा यह खबर चलायी जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर अपने आवास से गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो रहे हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक है. उन्होंने इस तरह की किसी भी खबर को सिरे से खारिज किया.