रांची
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और आजसू सुप्रीमाे सह विधायक सुदेश महतो कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. बन्ना गुप्ता फिलहाल खुद ही गृह पृथक-वास में चले गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री श्री गुप्ता ने मंगलवार की रात ट्वीट कर बताया, ‘‘मैंने आज अपनी कोरोना जांच करवायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें. आप सभी से अनुरोध है घर पर रहें, सुरक्षित रहें.” इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल हुए थे, जिसमें उनके साथ राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बैठे थे. बड़ी बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना के पूरे लक्षण भी थे, लेकिन उन्होंने सावधानी नहीं बरती, जिसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरे मंत्रिमंडल के पृथक-वास में जाने की स्थिति बन गयी है. वहीं मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों के एकबार फिर कोरोना टेस्ट कराने की बात कही जा रही है.
दूसरी तरफ राज्य की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के अध्यक्ष एवं विधायक सुदेश महतो भी मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. रिपोर्ट आने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री गृह पृथक-वास में चले गये हैं. श्री महतो ने मंगलवार रात्रि को अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखायी देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उन सभी से अनुरोध है कि आप अपनी कोविड-19 की जांच करा लें.” इसके ठीक पहले एक अन्य संदेश में सुदेश महतो ने लिखा, ‘‘समस्त झारखंडवासियों से हम आग्रह करते हैं कि आप सभी सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करें और अपना और अपनों का खूब ख्याल रखें.” महतो की पार्टी रघुवर दास की सरकार में भाजपा की गठबंधन सहयोगी थी, लेकिन पिछले चुनावों में उसने भाजपा से अलग रास्ता अख्तियार कर अलग चुनाव लड़ा, जिसके कारण वह सिर्फ दो सीटें जीत सकी. जिनमें से एक सिल्ली की सीट से स्वयं पार्टी प्रमुख सुदेश महतो विधायक चुने गये हैं.