रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद राज्य से लगी बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इन राज्यों से लगी सीमा पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. पास निर्गत वाहनों में सवार लोगों को भी मेडिकल जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.