एजेंसियां, नई दिल्ली
भारत ने गुरुवार को संकेत दिया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द ही दोबारा शुरू हो सकती है। यात्रा को लेकर शीघ्र ही सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, “हम शीघ्र ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे और यात्रा के इस वर्ष आयोजित होने की संभावना है। हम इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जल्द ही जनता के लिए अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।”

भारत और चीन के बीच पिछले वर्ष अक्तूबर में हुए समझौते के तहत, डेमचोक और देपसांग के दो शेष टकराव बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पूरी की जा चुकी है। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों के तहत कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2020 के बाद से स्थगित है। अब यात्रा के फिर से शुरू होने की संभावना से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है।