पटना. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य में पति-पत्नी की सरकार में उद्योग के नाम पर केवल अपहरण उद्योग स्थापित हुआ. जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी के ऑनलाइन सम्मेलन के तीसरे दिन सोमवार को खगड़िया और भागलपुर जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी की सरकार में बिहार में बिजली नाम की कोई चीज नहीं थी. सड़क के नाम पर केवल गड्ढे ही नजर आते थे. प्रदेश में उद्योग के नाम पर सिर्फ अपहरण उद्योग कायम था. राज्य के किसी कोने से अपहृत व्यक्ति की फिरौती की राशि का निर्णय राजधानी पटना में होता था. शिक्षा के नाम पर चरवाहा विद्यालय का संचालन होता रहा. समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को डरा-धमकाकर उनका वोट लिया जाता था.