- रांची
साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ठिकाना बदल गया है. तबीयत खराब हाेने पर रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती श्री यादव को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए बुधवार को रिम्स के निदेशक की कोठी केली बंगला में शिफ्ट कर दिया गया. जेल प्रशासन और पुलिस निगरानी में उन्हें नये ठिकाने पर ले जाया गया. रिम्स में लालू यादव के वार्ड के बाहर सुरक्षा में तैनात तीन कर्मियों को कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद ही 72 साल के लालू प्रसाद को कोरोना से बचाव के लिए शिफ्ट किया गया. याद रहे कि लालू यादव चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती हैं.
संबंधित खबरें : http://khabar17.com/why-jharkhand-politics-heated-up-lalu-prasads-darbar/