पटना
बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई वाले महागठबंधन से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का स्वागत करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव का चुनावी “ब्रांड वैल्यू” शून्य हो चुका है, इसलिए महागठबंधन में भगदड़ मची है. श्री मोदी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “चुनाव आयोग ने अभी तक बिहार विधानसभा का चुनाव कराने के बारे में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है, लेकिन चुनाव टालने की दलील देने वाली पार्टी और महागठबंधन में भगदड़ मची है. लालू प्रसाद का चुनावी ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुका है, इसलिए पांच एमएलसी और सात विधायक राजद छोड़ चुके हैं.”
भाजपा नेता ने आगे ट्वीट कर कहा,” जीतन राम मांझी जी का महागठबंधन छोड़ना साबित करता है कि जेल से चलने वाली पार्टी दलितों-पिछड़ों का भला नहीं कर सकती । मांझी जी का एनडीए में स्वागत है।”
शिवा