- रांची
झारखंड में महगामा विधान सभा सीट से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उनका परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. विधायक श्रीमती सिंह ने बुधवार काे सोशल मीडिया में संदेश जारी कर बताया कि वह और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दीपिका पांडेय सिंह ने फेसबुक के अलावा ट्विटर पर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर लिखा है, ‘मेरा और मेरे परिवार का #COVID19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में मैं कई लोगों से मिली हूं. डॉक्टर ने मुझे घर में आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है. आपमें से जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें.’ @RahulGandhi@HemantSorenJMM
महगामा विधायक ने फेसबुक पर लिखा है- ‘जोहार… नमस्कार… आदाब साथियों! मेरा और मेरे परिवार का COVID 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में कई लोगों के साथ मिली हूं. डॉक्टर ने मुझे घर में आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है. हालांकि मुझे किसी तरह का कोई भी लक्षण नहीं है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. आपमें से जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें. सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. हम सब मिलकर इस महामारी को हरायेंगे. सभी से निवेदन है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें.’