- रांची
पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बुधवार को कोरोना टेस्ट हुआ. यूएई रवाना होने से पहले सभी आठ आईपीएल टीमें अपने खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और प्रबंधन सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवा रही हैं, जिसके तहत धोनी ने भी अपना टेस्ट कराया. उन्होंने स्वाब टेस्टिंग के लिए निजी लैब को दिन में सैंपल दिया. फिलहाल उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है. कोरोना वायरस के कारण टली इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें अब इसके 13वें चरण की तैयारी में जुटी हुई हैं. आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाना है.
यह भी पढ़ें : धोनी जब तक खुद को फिट और फॉर्म में समझें, खेलें : गंभीर