- नयी दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, श्री काेविंद ने गिरीश चन्द्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और श्री सिन्हा को केन्द्र शासित प्रदेश का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया है. इससे पहले बुधवार को श्री मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था. सूत्रों के मुताबिक, श्री मुर्मू को दिल्ली में कोई अन्य जिम्मेदारी एवं पद दिये जाने की संभावना है.