नयी दिल्ली

अभिनेता सोनू सूद, अरशद वारसी, इलियाना डीक्रूज और चित्रांगदा सिंह सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने स्माइल फाउंडेशन की विशेष प्रदर्शनी ‘आर्टवर्क फॉर हार्टवर्क’ का समर्थन किया और इसके लिए अपनी कुछ चीजें दान कीं। एनजीओ की इस पहल का लक्ष्य, इस महामारी के समय में भी लगातार परिश्रम कर रहे गुमनाम नायकों जैसे किसानों, ट्रक चालकों, दुकानदारों इत्यादि के लिए स्वच्छता किट खरीदने के लिए धन जुटाना है। इस परमार्थ काम के लिए बॉलीवुड हस्तियों ने अपना कुछ सामान दान किया है जिनमें मूल रेखाचित्र,एक्रिलिक पेंटिंग, डूडलवर्क आदि शामिल हैं। चित्रांगदा ने कहा कि वह पहल के साथ जुड़ कर सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस तरह की पहल से हम सभी लोग, बड़े पैमाने पर देश भर के लोगों की मदद कर सकते हैं।” स्माइल फाउंडेशन के सह-संस्थापक और कार्यकारी ट्रस्टी, शांतनु मिश्रा ने कहा कि इस पहल से कलाकार, मशहूर हस्तियां और छात्र आगे आकर देश के मौजूदा हालात में स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए धन जुटाने में मदद करेंगे।

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *