नयी दिल्ली. बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा 13वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) में हो सकता है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए 26 सितंबर से सात नवंबर तक की गैर आधिकारिक विंडो तय की है. बीसीसीआइ इस बारे में अंतिम फैसला तभी घोषित करेगा, जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित करने की घोषणा करे, जिसकी संभावना लगायी जा रही है. क्रिकइंफो के अनुसार, समझा जाता है कि बीसीसीआइ ने भारत सरकार को पत्र लिखकर टूर्नामेंट को यूएइ में कराने की अनुमति मांगी है. बोर्ड ने साथ ही टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों की यात्रा के लिए आवश्यक अनुमति भी मांगी है. आइपीएल को इस साल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आइपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. सितंबर में यूएइ में होने वाले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआइ के लिए आइपीएल के आयोजन की संभावना तभी बन सकती है, जब आइसीसी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित करे. ऑस्ट्रेलिया ने जो अपना घरेलू सत्र का कार्यक्रम घोषित किया है, उसके अनुसार भारत को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.