मीरगंज की ताजा खबरें: .गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना स्थित नरैनिया घोष एंड सिन्हा पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक सवार चोरों ने महिला से डेढ़ लाख रुपये छीन के दोनों चकमा देकर फरार हो गए, मौके पर पुलिस जाकर घटना की जानकारी ली. महिला ने अपना पता, उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा भूअन बताया,कांता साह अपनी पत्नी और भतीजी के साथ नरैनिया स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकालने आए थे |
दोपहर की हुई घटना से लोग चिंतित
पुलिस ने आस-पास के इलाके में लगे कैमरों को देखना शुरू कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द पैसा छीन के भागने वालों की पहचान हो सके. इस घटना को लेकर इलाके में लोगों के अंदर डर सा माहौल पैदा हो गया है