गिरिडीह. झारखंड में गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को कुएं से एक महिला और उसके पुत्र का शव बरामद किया. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लागों से मिली सूचना के आधार पर कोनारबाक गांव में कुएं से एक महिला और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान पंडिरया गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी पुष्पा देवी (28) और उसके एक वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में की गयी है. पुष्पा देवी शुक्रवार की शाम से लापता थी.