
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्विटर पर स्वयं इस आशय की जानकारी दी. उन्हाेंने लिखा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे. टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जायें.’ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि समय पर इलाज से हर व्यक्ति ठीक हो जाता है.
शिवराज के पॉजिटिव होने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘दुख है शिवराज जी, आप कोरोना संक्रमित पाये गये. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करे. आपको सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखना था, जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते. आगे अपना ख्याल रखें.’