नयी दिल्ली
विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत सम्राट पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका के न्यूजर्सी में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. पद्मभूषण से सम्मानित संगीत सम्राट 90 वर्ष के थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा- ‘संगीत किंवदंती और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से बेहद दुखी हूं. पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने आठ दशकों से भी लंबे कॅरियर में लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध किया. उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदनाएं.’ प. जसराज न्यूजर्सी में एक संगीत विद्यालय चला रहे थे. उनका संबंध मेवाती घराने से रहा. जब जसराज महज चार वर्ष के थे, उनके पिता पंडित मोतीराम का देहांत हो गया था. उनका पालन-पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम के संरक्षण में हुआ.

उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार उन्होंने सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली. 28 जनवरी, 1930 को जन्मे पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नयी ऊंचाइयां दीं. पंडित जसराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे भारतीय सांस्कृतिक जगत में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है.