चेन्नई. राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने वेल्लोर जेल में आत्महत्या की कोशिश की है. नलिनी के वकील ने बताया कि जेल अधिकारियों के अनुसार नलिनी की किसी कैदी के साथ बहस हुई थी. शिकायत की इन्क्वायरी के दौरान नलिनी और जेलर में बहस हो गयी. निराश हो नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. याद रहे कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी काफी समय से तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में कैद है. वह उम्रकैद की सजा काट रही है. नलिनी को जेल हुए 28 साल हाे रहे हैं. उसने जेल में ही बेटी को जन्म दिया था. जेल में उसके साथ राजीव हत्याकांड के छह दोषी भी कैद हैं. इसमें उसका पति मुरुगन भी शामिल है. याद रहे कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली में राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी. उस वक्त वह पीएम नहीं थे. अदालत ने नलिनी को मौत की सजा दी थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने सजा उम्रकैद में बदल दी थी.
https://twitter.com/AHindinews/status/1285478110549377024?s=20