रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि कोरोना काल में शासन-प्रशासन को मानवीय हितों के प्रति अधिक संवेदनशील रहने की आवश्यकता है. श्री सोरेन ने राजधानी के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड-19 गहन चिकित्सा कक्ष आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. उन्होंने रांची के उपायुक्त को मामले की जांच करने एवं ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाते हुए सूचित करने का निर्देश दिया.
झारखण्ड में सरकार बदल गयी है। शासन-प्रशासन को मानवीय हितों के प्रति पहले से अधिक संवेदनशील रहने की आवश्यकता है।@DC_Ranchi मामले की जाँच कर त्वरित कार्यवाई करते हुए सूचित करें। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु भी कदम उठाते हुए सूचित करें। @BannaGupta76 जी कृपया संज्ञान लें। https://t.co/hKC2GTRLft
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) July 18, 2020