• केके सिंह सेंगर, छपरा से

लोक मन के विशेषज्ञ भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर शुक्रवार अचीवर्स जंक्शन पर एक नया शो लॉन्च हो रहा है, जिसका नाम है एजे विविधा. जाहिर है इसमें विविध विषय व रंग के कार्यक्रम यदा-कदा होते रहेंगे. अचीवर्स जंक्शन पर यह एक विशेष कार्यक्रम है, जिसे दिवस विशेष, मुद्दा विशेष या उत्सव आदि को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आज भिखारी ठाकुर की याद से आगाज किया जा रहा है. एजे विविधा अंतर्गत सुबह नौ बजे ”भिखारी की याद में” कार्यक्रम आयोजित है. होस्ट हैं प्रख्यात कवि मनोज भावुक और गेस्ट हैं जैनेंद्र दोस्त व सरिता साज. जैनेंद्र दोस्त रंगमंच एवं फ़िल्म निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं. ये भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के संस्थापक निदेशक हैं. इन्हाेंने जवाहरल नेहरू विश्वविद्यालय से ‘लौंडा नाच एवं भिखारी ठाकुर’ विषय पर पीएचडी किया है. संगीत नाटक अकादमी (दिल्ली) तथा इंडिया फउंडेशन फ़ॉर द आर्ट्स (बेंगलुरू) के रिसर्च ग्रांट के तहत जैनेंद्र ने कई कला विधाओं पर शोध किया है. इन्होंने पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टिंग ट्रस्ट एवं दूरदर्शन के सहयोग से भिखारी ठाकुर के रंगमंच पर आधारित ‘नाच भिखारी नाच’ नाम से शोधपरक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनायी है. इनके निर्देशन में रंगमंडल अब तक भारत के कई नाट्य महोत्सवों सहित नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान के महोत्सवों में भी भागीदारी कर चुका है.

सरिता साज लोक एवं सेमी क्लासिकल की युवा गायिका हैं. भोजपुरी लोक गायन इनका प्रमुख क्षेत्र है. भिखारी ठाकुर के गीतों के लिए इनको संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) से स्कॉलरशिप प्राप्त हो चुकी है. ये श्रीलंका एवं पाकिस्तान के महोत्सवों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी हैं. याद रहे है कि अचीवर्स जंक्शन स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज, सिनेमा, साहित्य, संगीत व लोकभाषा पर सफलता पूर्वक स्तरीय आयोजन करता रहा है. इस चैनल पर काव्य निर्झर, मैजिकल म्यूजिकल, प्रणव के प्रयोग, सास बहू और रीना रानी, अचीवर्स जंक्शन: सफर मनोज भावुक के साथ, कॅरियर जंक्शन और भोजपुरी डायरी जैसे कार्यक्रमों को खासी लोकप्रियता मिली है. ऐसे में एजे विविधा की शुरुआत चैनल को एक बड़े कैनवास पर ले जायेगी.

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *