रामगढ़
झारखंड में रामगढ़ जिले के हेसला स्थित झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड संयंत्र में हंगामा और तोड़फोड़ करने के मामले में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के नेता निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो समेत नौ लोगों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को बताया कि रंगदारी वसूलने के लिए संयत्र प्रबंधन पर दबाव बनाया जा रहा था. प्रबंधन की ओर से रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आजसू नेता निर्मल महतो के अलावा अमर मुंडा, अमर बेदिया, सोमदेव करमाली, श्यामलाल बेदिया, विकास कुमार, शत्रुघ्न बेदिया, गंगा राम और प्रदीप कुमार सोनी को गिरफ्तार किया था.