पटना. जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासन को पिछले 73 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ कालखंड बताया है और कहा कि उनके सद्प्रयासों के कारण बिहार अंतराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर कर आया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को पटना में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में कृषि, सड़क, बिजली, कानून का शासन, शराबबंदी, महिला एवं कमजोर वर्गों का सशक्तीकरण और समावेशी विकास के साथ-साथ राजस्व बचत वाला राज्य बनने, केंद्रीय सहायता पर निर्भरता कम कर आंतरिक संसाधनों का विस्तारीकरण जैसी अनेक उपलब्धियां तो हैं ही, दूसरी तरफ उनकी सरकार को आर्थिक विकास की लगातार दहाई अंकों की वृद्धि दर, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी एवं आर्थिक-सामाजिक गैर बराबरी कम करने जैसे विषयों में भी सफलता मिली है.