पटना. पिछले चौबीस घंटे के दौरान बिहार में 709 नये पॉजिटिव मिलने से यहां अबतक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15039 हो गयी है. वहीं 10251 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक की मौत हुई है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार रात 12 बजे तक की आयी जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले 24 घंटे में 709 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी साझा करते हुुुए श्री सिंह ने कहा कि पटना जिले में संक्रमण की रफ्तार तेज बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 133 मामले पाये जाने के बाद यहां कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1651 हो गयी है. भागलपुर में 75, नवादा में 69, जमुई में 39, गया और मुजफ्फरपुर में 38-38, सारण में 27, समस्तीपुर में 24, गोपालगंज में 23 और सहरसा में 20 लोगों के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है. इसी तरह बेगूसराय में 19, पूर्णिया में 18, कटिहार और वैशाली में 17-17, सीवान में 16, मुंगेर में 15, खगड़िया और सुपौल में 12-12, पूर्वी चंपारण और मधेपुरा में 11-11, मधुबनी में नौ, बांका, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और लखीसराय में सात-सात, नालंदा में छह, अररिया, अरवल और शेखपुरा में पांच-पांच, रोहतास में चार, कैमूर में तीन, शिवहर में दो तथा दरभंगा में एक समेत 709 लोगों के कोविड-19 का शिकार होने की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें  : देश में कोरोना संक्रमण के 27,114 नये मामले

सहरसा में वृद्ध की मौत

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट के मुहल्ले में रहने वाले एक कोरोना संक्रमित 64 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार की देर रात मौत हो गयी. इससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मृतक हृदय रोग से भी पीड़ित था. कोरोना पॉजिटिव होने की आंशका में वृद्ध होम कोरेंटिन था और उसका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में संक्रमित हाेने का पता चला.

यह भी पढ़ें : झारखंड में कोरोना संक्रमण के 156 नये मामले

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *