- नोएडा
नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में बॉल पेन बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार की देर रात दो बजे आग लग गयी. हादसे में वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड की जलकर मौत हो गयी. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एचएम ट्विस्ट कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बॉल पेन बनाने की फैक्ट्री है, उसी में आग लगी. आग इमारत के तीनों तल पर फैल गयी. सूचना पर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में गार्ड संदीप कुमार (23 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार, निवासी ग्राम सफीपुर, थाना जगतापुर, जनपद बहराइच आग की चपेट में आ गया तथा झुलसने से उसकी मौत हो गयी. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.