एजेंसियां, नयी दिल्ली
भारत ने बुधवार की देर रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था. इस ऑपरेशन के तहत कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया. हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर नौ स्थलों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाये गये हैं, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गयी थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जायेगा. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि बुधवार दिन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
पाक के आइएसपीआर डीजी बोले : क्षति का आकलन जारी है

इधर, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक बयान में कहा कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल से हमले किये हैं. रात 1:06 बजे पाकिस्तान के एआरवाइ न्यूज से बात करते हुए डीजी चौधरी ने कहा कि अब से कुछ समय पहले भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किये हैं. संभावित हताहतों के बारे में पूछे जाने पर डीजी आइएसपीआर ने कहा कि क्षति का आकलन जारी है और वह बाद में अधिक जानकारी प्रदान करेंगे. रॉयटर्स के कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आधी रात के बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास पहाड़ों के करीब पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में कई जोरदार विस्फोट सुने गये.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल हो गई।

By S GUPTA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *