रांची. भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं किये जाने पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में जितनी भूमिका सत्ता पक्ष की है, उससे अधिक विपक्ष की है. श्री प्रकाश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री विपक्ष विहीन लोकतंत्र और नेता प्रतिपक्ष विहीन विधानसभा चाहते हैं. भाजपा भले ही राज्य में सत्ता में नहीं है, लेकिन जनता का अपार समर्थन भाजपा एवं उसके गठबंधन के साथ है.