Breaking News: ISRO ने आज Gaganyaan मिशन से जुड़ा नया रोवर टेस्ट सफल किया है | देशभर में आज मौसम बिगड़ने की चेतावनी | स्टॉक मार्केट में गिरावट |

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे संदेश में कहा कि ऐसा अपराध किसी भी तरह जायज़ नहीं ठहराया जा सकता और दोषियों को सज़ा मिलनी ही चाहिए।

पुतिन ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ हर रूप में साथ देने का भरोसा दिलाया और हमले में घायल लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए कहा कि इटली पीड़ित परिवारों के साथ है और हर हाल में भारत के साथ खड़ा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए कहा कि अमेरिका आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के लिए शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इजरायल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन देने की बात कही.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने पहलगाम हमले को भयावह बताते हुए गहरी संवेदना जताई और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ भारत और पीड़ित परिवारों के साथ है।

पहलगाम आतंकी हमले पर वैश्विक निंदा, भारत के साथ खड़े हुए कई देश

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दुनियाभर से निंदा का सिलसिला जारी है। ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित कई नेताओं ने हमले पर दुख जताया और भारत के साथ एकजुटता दिखाई। इजरायल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन देने की बात कही, वहीं नेपाल ने पुष्टि की कि पीड़ितों में नेपाली नागरिक भी हो सकते हैं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ ने ली है। मारे गए लोगों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं।

By S GUPTA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *