लंदन (वार्ता). इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा पांच अगस्त से शुरू होने की पुष्टि की है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में पांच अगस्त से खेला जायेगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच साउथम्पटन में 13 और 21 अगस्त से खेला जायेगा. तीन टी-20 मुकाबले ओल्ड ट्रेफर्ड में 28 अगस्त, 30 अगस्त और एक सितंबर को खेले जायेंगे. सभी छह मैच खाली स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जायेंगे.
यह भी पढ़ें : धोनी के वो पांच रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!