पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) व डॉग स्क्वायड को मौके पर तैनात किया गया है। कोर्ट के तीनों गेटों पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है, जिसकी पुष्टि टाउन डीएसपी दीक्षा ने की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोर्ट में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है और मेटल डिटेक्टर से स्कैनिंग भी की जा रही है। कोर्ट परिसर पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

हलचल के बीच बढ़ी चिंता

जब धमकी आई उस समय सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील, जज और आम लोग मौजूद थे। वकील ऋषिकेश सिन्हा ने बताया कि पिछले एक घंटे से माहौल में अचानक हलचल बढ़ गई है और लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सभी बेहद सतर्क हैं।

प्रशासन अलर्ट, कोर्ट परिसर बंद

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोर्ट की कार्यवाही को तुरंत रोक दिया और वहां मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। कोर्ट के आसपास की दुकानों को भी बंद कराया गया है। जजों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले 5 जनवरी 2024 को भी पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जो ई-मेल के जरिए ही दी गई थी। उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल एक्शन लिया था।

जांच जारी

फिलहाल पुलिस और साइबर क्राइम सेल इस धमकी की गहराई से जांच कर रही है। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।

By S GUPTA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *