प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और विजेता पंचायतों को सम्मानित करेंगे। इस साल बिहार को क्लाइमेट एक्शन श्रेणी में तीसरा स्थान मिला है। पीएम मोदी गोपालगंज के मीरगंज में 340 करोड़ की लागत से बनने वाले BPCL एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही वे 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिजली परियोजनाएं, 1,170 करोड़ की वितरण योजनाएं और कई रेललाइन व ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस व नमो भारत रैपिड रेल समेत कई नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख को अगली किस्त जारी करेंगे।