PM नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (चिनाब ब्रिज) का उद्घाटन करेंगे। फिर वे कटरा (माता वैष्णो देवी) पहुंचकर जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा अभी जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है, इस वजह से ट्रेन अभी कटरा से शुरू की जा रही है। मरम्मत का कार्य पूरा हो जाने के बाद अगस्त से यह ट्रेन जम्मू से चलना शुरू करेगी। जम्मू से श्रीनगर की दूरी करीब 260 किमी है।
25 जनवरी 2025 को कटरा-श्रीनगर रूट का सफलता पूर्वक ट्रायल हुआ था। कटरा से ट्रेन सुबह 8 बजे रवाना हुई और 11 बजे श्रीनगर पहुंची। ट्रेन ने 160 किमी का सफर 3 घंटे में पूरा कर लिया था। चिनाब ब्रिज, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित एक इस्पात और कंक्रीट से निर्मित मेहराब पुल है, जो चिनाब नदी पर बना हुआ है। यह पुल नदी तल से 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, जो ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुलो में से एक है।
इसकी ऊंचाई का अंदाजा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर पेरिस के एफिल टॉवर 330 मीटर से अधिक ऊंचा है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक की महत्वपूर्ण परियोजना का एक हिस्सा है, जो कश्मीर घाटी को सभी राज्यों से जोड़ने में मदद करेगा।
चिनाब ब्रिज 1,400 करोड़ रुपये की लागत से बनी महत्वपूर्ण परियोजना है, इसे बनाने में दो दशक का समय लगा। यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को सहने की झमता रखता है इस पूल की आयु लगभग 120 साल बताई जा रही है।
अगस्त 2022 में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ, और पहली ट्रेन का सफल परीक्षण जून 2024 में किया गया। चिनाब ब्रिज पे बना यह पुल भारतीय के लिए गर्व की बात हैं इंजीनियरिंग के द्वारा दिया हुआ एक अद्भुत नमूना है, जो भारत की तकनीकी क्षमता को और मज़बूत करता है।