अंकिता चतुर्वेदी, धनबाद से

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में एक अस्पताल के वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के कथित तौर पर शराब पीने की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं। दरअसल, एक व्यक्ति ने यह तस्वीर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दी और उन्होंने इसे सीधे धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह को रीट्वीट करते हुए इस विषय की जांच करने तथा इस अनियमितता के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सोरेन ने कहा, ‘‘कृपया उक्त मामले की सत्यता की जाँच कर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए सूचित करें।” सिंह ने अपने जवाब में कहा, ‘‘अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को जांच कराये जाने की सूचना दे दी गई है.”

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में एक व्यक्ति अस्पताल के बिस्तर पर बैठ कर एक बोतल से एक गिलास में शराब डालते दिख रहा है, जबकि उसे खाने के लिये दी गई चीजें उसके सामने मेज पर रखी हुई हैं। उसकी दायीं कलाई में हथकड़ी लगी हुई है। कटरास पुलिस थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने इस व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय शंतु गुप्ता के रूप में की है , जिसे वसूली के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था और जेल भेज दिया गया था।

उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे विशेष कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच मरीज के पास शराब की बोतल कैसे पहुंची। साथ ही, वार्ड के अंदर कोई भी डॉक्टर, नर्स या तीमारदार उसे शराब पीते नहीं देख सका. इस बीच सीएम का आदेश आने के बाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद के एसडीएम राज महेश्वरम एवं डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार ने आज अस्पताल का दौरा किया और जांच की. जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद अंचलाधिकारी प्रशांत लायक ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी. इसमें संटू प्रसाद गुप्ता तथा छोटू प्रसाद गुप्ता को आरोपित किया गया है. छोटू भी कोविड अस्पताल में ही भर्ती है. कहा जा रहा है कि उसी ने फोटो और वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *