नई दिल्ली: सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। चीन की नापाक हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर चीनी सामान और चीनी एप्लीकेशन का बहिष्कार किया जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर गूगल पे को लेकर #GPayBannedByRBI ट्रेंड करने लगा है। सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है कि आरबीआई ने गूगल पे पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है कि क्या सच में आरबीआई ने गूगल पे को बैन कर दिया है। लेकिन आप को बता दें कि ये वायरल मैसेज महज एक अफवाह है। जी हां गूगल पे ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।एक ट्विट के जरिए खुद गूगल पे ने स्पष्ट किया है कि गूगल पे पूरी तरह से कानून के भीतर संचालित होने वाला पेमेंट ऐप है और हम भागीदार बैंकों के लिए एक प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता के रूप में काम करते हैं ताकि UPI के माध्यम से भुगतान किया जा सके। चूंकि UPI एक थर्ड पार्टी ऐप है, जिसे भुगतान सिस्टम ऑपरेटर होने की जरूरत नहीं है।

https://www.ibc24.in/news/rbi-banned-google-pay-know-all-about-this-viral-message-81187

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *