Rekha Gupta दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शालीमार बाग से टिकट देकर कोई गलती नहीं की और पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाली रेखा गुप्ता का नाम सीएम रेस में सबसे आगे चल रहा था और वो पल आ ही गया जब उनके ही नाम पर मुहर भी लगी। पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से रेखा गुप्ता के नाम सामने रखा, “प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा के नाम का प्रस्ताव दिया. नौ लोगों ने उनके नाम का समर्थन किया.
रेखा गुप्ता ने मीडिया से कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, रविशंकर प्रसाद और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा करती हूं. मैं अपने सभी विधायकों का धन्यवाद अदा करती हूं.”
दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.
कौन हैं रेखा गुप्ता?
हरियाणा के जुलाना में एक हिंदू – वैश्य परिवार में जन्मी रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 2022 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से आईएमआईआरसी कॉलेज ऑफ लॉ भैना, गाजियाबाद से एलएलबी की।
AVBP से राजनीति सफर की शुरुआत पढ़ाई के दौर में ही राजनीति से जुड़ीं
रेखा गुप्ता पढ़ाई के दौरान ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (आरएसएस) के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ गई थीं। फिर इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान वह दौलत राम कॉलेज में सचिव का चुनाव जीती। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव 1996-97 में लड़ा और अध्यक्ष बनीं। रेखा ने इसके बाद एलएलबी की। रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव व प्रधान भी रह चुकी हैं।
