मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के दौरान सामने आये ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गयी. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सिर्फ एक याचिकाकर्ता यानी रिया को ही जमानत दी. रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती के अलावा अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज आयेगा फैसला
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), भाई शौविक चक्रवर्ती व कई अन्य लोग जेल में बंद हैं. व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद रिया व अन्य सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
NCB ने रिया के साथ सभी की जमानत का किया विरोध
इससे पहले 29 सितंबर को सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस सारंग वी कोतवाल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने जेल में बंद रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी. जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया के साथ ही सभी की जमानत का विरोध किया.