रांची
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम रांची की सड़क पर जमकर दादागीरी दिखायी. सड़क जाम से जूझ रहे आम वाहन चालकों के टोके जाने पर तेज प्रताप के ये समर्थक इस कदर भड़क गये कि ‘देख’ लेने की धमकी तक दे डाली. इनमें महिला नेत्री भी पीछे नहीं रहीं. दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव @tejpratapyadavrjd अपने पिता से मिलने बुधवार की रात रांची पहुंचे थे. गुरुवार को रिम्स निदेशक के बंगले पर जब 60 गाड़ियों के काफिले के साथ वह पहुंचे तो वहां जाम लग गया. इस पर रांची की जनता का गुस्सा फूट पड़़ा. वाहन चालक तेज प्रताप के समर्थकों को खरी-खोटी सुनाने लगे. इस पर राजद के नेता-नेत्री भड़क गये और पुलिस वालों के रहते वाहन चालक से भिड़ गये. आम लोगों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई.
समर्थक और मृत्युंजय सिंह नामक एक व्यक्ति के बीच नोक-झोंक हो गयी. मृत्युंजय अपनी गाड़ी से डंडा लेकर उतरे तो तेज प्रताप समर्थकों ने इसका विरोध किया. हालांकि तेज प्रताप के समर्थकों ने आरोप लगाया कि संबंधित व्यक्ति भाजपा समर्थक था. साजिश के तहत उसने हंगामा किया. इससे पूर्व निदेशक के बंगला में इलाजरत लालू प्रसाद से तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की. रिम्स आने के बाद उन्हें माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ले जाया गया, जहां उन्होंने कोविड जांच के लिए सैंपल दिया. दोपहर 1:10 बजे रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह लालू प्रसाद से मिल सके. बताया जाता है कि राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केेंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद को लेकर तेज प्रताप यादप के दिये एक बयान के बाद लालू प्रसाद यादव काफी नाराज हैं. राजद के सूत्र बताते हैं कि खुद लालू ने तेज प्रताप को रांची आने का बुलावा भेजा था. इसके बाद ही तेजप्रताप रांची पहुंचे थे.
भाजपा ने लगाया लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप
इस बीच झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव और उनके समर्थकों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर कहा, ‘लॉकडाउन का उल्लंघन कर 60 गाड़ियों के काफिले में रात 2:30 बजे तेज प्रताप और उनके समर्थकों ने रांची में अनधिकृत प्रवेश किया.’ उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से लॉकडाउन उल्लंघन, रांची में अनधिकृत रूप से इतनी बड़ी संख्या में लोगों के प्रवेश तथा रिम्स परिसर के बाहर मारपीट करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. इस बीच, रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल कैपिटल रेजिडेंसी के कमरा नंबर 507 राजद नेता तेज प्रताप यादव को देने के आरोप में होटल के मालिक और मैनेजर दुष्यंत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. रांची के अंचल अधिकारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.