मुंबई/वार्ता
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
संजय कपूर ने बताया कि उनकी बेटी शनाया के डेब्यू में देरी कोरोना महामारी के कारण हो रही है.
संजय ने कहा, लेकिन वह बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
शनाया सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
फैन्स उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेकरार हैं.
शनाया ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल” में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.
इस पर संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे खुशी है कि शनाया ने फिल्मों की खूबसूरत दुनिया में अपने सफर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शरण शर्मा आपके साथ की.”
संजय ने कहा, “आप एक बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक और एक सुपर इंसान भी हैं.”