दुमका. झारखंड के दुमका जिले में पुलिस ने बैंक अधिकारी बन लोगों के खाते से रुपये गायब करने वाले साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) श्रीराम समद और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिमेष नथानी ने रविवार को आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना के आधार पर तालझारी थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की एटीएम के पास दो संदिग्ध रिजवान अंसारी और इरशाद अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में संदिग्धों ने स्वीकार किया वे लोग बैंक अधिकारी बन कर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने का काम करते हैं.