पूर्णिया. बिहार में पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में आग से झुलसकर पांच बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना खपड़ा पंचायत के ग्वाल गांव की है. बायसी पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वीरेंद्र यादव के घर सोमवार की शाम खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से मकान में आग लग गयी. इस घटना में पप्पू यादव की तीन वर्षीया बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह अन्य झुलस गये. हादसे में बुरी तरह झुलसे पांच अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई. वहीं एक की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.