नयी दिल्ली
कोरोना संकट के चलते इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 13 का आयोजन यूएई में हो रहा है. आगाज 19 सितंबर से होगा. मैच खेलने के लिए आठ टीमें दुबई पहुंच गयी हैं. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज व चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य सुरेश रैना भी अपनी टीम के साथ इन दिनों दुबई में हैं. श्री रैना ताज होटल में ठहरे हैं. वह होटल केे कमरे में ही खूब पसीना बहा रहे हैं. सुरेश रैना ने होटल के अंदर एवं बाहर का कुछ वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इसमें होटल के कमरे के अंदर का नजारा दिख रहा है. साथ ही दुबई की खूबसूरती भी दिख रही है.