- नयी दिल्ली/एजेंसी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है. उन्हें शुक्रवार को बुलाया गया है. ईडी ने पूछताछ के लिए अपनी पूरी तैयारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत की मौत को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है. पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह और चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से एजेंसी ने पूछताछ की थी. ईडी की मुंबई ब्रांच रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी. इसमें पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जा सकती हैं.
सुशांत के पिता ने लगाया है पैसे ट्रांसफर करने का आरोप
सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रही रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. सुशांत के पिता केके सिंह ने यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों को पैसे ट्रांसफर किये गये हैं. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने घर में मृत पाये गये थे. केके सिंह ने इस बाबत पटना के राजीव नगर थाने में बजाप्ता एक एफआइआर दर्ज करवा रखी है.
[…] संबंधित खबर : http://khabar17.com/sushant-singh-rajput-death-case-idi-summons-riya-chakraborty/ […]