पटना. बिहार सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा केंद्र सरकार से कर दी है. इस आशय का निर्णय मंगलवार को लिया गया. अब गेंद केंद्र के पाले में है. याद रहे कि डेथ मिस्ट्री के उद्भेदन के लिए कई स्तरों पर सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी. विधानसभा में सोमवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने पटना में पैदा हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने सबसे पहले यह मांग की. उन्होंने यह मांग उस समय की, जब सदन द्वारा 12 विधेयक पारित किए जाने के बाद अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों को इस विषय पर बोलने की अनुमति दी.
मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारी #सुशांत_सिंह_राजपूत मौत के मामले में CBI जांच की जो मांग थी उसकी सिफारिश कर दी है। जो भी अपराधी होगा उसके गिरेबान तक CBI पहुंचेगी: JDU प्रवक्ता संजय सिंह pic.twitter.com/2TxuxGwHQP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2020
[…] संबंधित खबरें : http://khabar17.com/sushant-singh-rajput-death-case-nitish-government-recommends-cbi-inquiry/ […]