- मुंबई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं.
ईडी ने धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को आज बुलाया था.
रिया ने इस मामले की उच्चतम न्यायालय में सुनवाई तक ईडी से उनके खिलाफ सुनवाई को स्थगित करने का अनुरोध किया था, लेकिन जांच एजेंसी ने उनकी अपील खारिज कर दी. रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया था कि उनकी मुवक्किल ने ईडी से सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया है. रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. उनके साथ उनके भाई और पिता भी ईडी दफ्तर में मौजूद हैं.
संबंधित खबर : http://khabar17.com/sushant-singh-rajput-death-case-idi-summons-riya-chakraborty/
केंद्रीय एजेंसी सुशांत के परिवार की तरफ से दी शिकायत पर रिया और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. ईडी ने इससे पहले चार अगस्त को रिया के चार्टर्ड एकाउटेंट रितेश शाह से पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने तीन अगस्त को चार्टर्ड एकाउंटेट संदीप श्रीधर से जवाब-तलब किया था.