मुंबई. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के साथ संजना सांघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं. ‘दिल बेचारा’ किज़ी और मैनी की कहानी है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किज़ी (संजना संघी) कैंसर से पीड़ित होती हैं, जिन्हें मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है. फिल्म के ट्रेलर में सुशांत और संजना की केमिस्ट्री को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. ट्रेलर के हर सीन में इमोशन है, जो दिल छू जाते हैं।

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का अभिनय शानदार लग रहा है. इसके साथ ही संजना संघी ने भी काफी शानदार तरीके से किज़ी की भूमिका निभाई है. फिल्‍म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. सुशांत को लेकर फैंस इमोशनल हैं, लेकिन साथ ही फिल्‍म के लिए एक्‍साइटेड भी हैं. फिल्‍म का एक डायलॉग ‘जन्म कब लेना और कब मरना है, हम डिसाइड नहीं कर सकते लेकिन कैसे जीना है, ये हम डिसाइड करते हैं’ लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्‍टर के तौर पर अपना बॉलीवुड डेब्‍यू कर रहे हैं. यह फिल्‍म 24 जुलाई से डिज्‍नी+हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी.

 

By RK

One thought on “सुशांत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *