नयी दिल्ली. विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में कोरेंटिन के दौरान छोटे-छोटे समूह में ट्रेनिंग करेगी. साउथ ऑस्ट्रेलिया के उप मुख्य जन स्वास्थ्य अधिकारी माइकल कुसाक के अनुसार, भारतीय टीम को एडिलेड पहुंचने पर तीन-चार खिलाड़ियों के अलग-अलग ग्रुपों में बांटा जाएगा और उन्हें छोटे जैव सुरक्षा वातावरण में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी जायेगी.
भारत के अक्टूबर में अपनी टेस्ट टीम घोषित करने की संभावना है और माना जाता है कि चयन समिति 23-25 सदस्यीय टीम चुनेगी. चिकित्सा अधिकारी ने न केवल छोटे समूह पर जोर दिया है, बल्कि साथ ही कहा है कि तीन या चार खिलाड़ियों का वही समूह कोरेंटिन अवधि के दौरान ट्रेनिंग करेगा. इससे यह हो सकता है कि तेज गेंदबाज और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अपना अलग-अलग समूह बनाएं और ट्रेनिंग करें.