पटना. बिहार के मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तेजी से फैल रहे संक्रमण से इस बात की प्रबल संभावना है कि बिहार कोविड -19 का राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने शनिवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हिंदी और अंग्रेजी में ताबड़तोड़ पांच ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने कहा, “बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 2226 नये पाॅजिटिव मिले और संक्रमण की दर 21.7 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो देश का उच्चतम स्तर है. यह अखबार की हेडलाइन न बने, इसके लिए कोरोना संक्रमण के वास्तविक वास्तविक आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. प्रतिदिन आधे आंकड़ों का प्रकाशन किया जा रहा है.” श्री यादव ने कहा कि बिहार में जिस हिसाब से मामले बढ़ रहे हैं, यदि प्रतिदिन 30-35 हजार सैंपल की जांच हो, तो रोज चार से पांच हजार नये पॉजिटिव मिलेंगे और संक्रमण के मामले में बिहार देश में शीर्ष पर पहुंच जायेगा. उन्होंने कहा, “इस बात की प्रबल संभावना है कि बिहार कोरोना का राष्ट्रीय हॉटस्पॉट ही नहीं, बल्कि ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है. कितना छुपाओगे.”
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1284350913847517184?s=20