श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने मंगलवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बडगाम के पाखेरपोरा में संयुक्त चौकी स्थापित की. उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान मेहराजुद्दीन कुमार, ताहिर कुमार और साहिल हुर्रा के रूप में हुई है. उनके कब्जे से गोला बारूद के अलावा एके 47 के 20 कारतूस, दो डिटोनेटर और हिजबुल के 15 पोस्टर बरामद हुए.