केके सेंगर, एकमा (सारण) से
सारण जिले में रसूलपुर थाना इलाके में शुक्रवार की अलस्सुबह छपरा-सीवान एनएच 531 पर रसूलपुर चट्टी में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त रसूलपुर थाना इलाके के चड़वा गांव निवासी चन्द्रमा मांझी के पुत्र मुन्ना मांझी (36), मुकुन्दपुर गांव निवासी मोहन प्रसाद कुर्मी के पुत्र छोटन प्रसाद (35) और रसूलपुर चट्टी निवासी बदरी राय के पुत्र छोटू राय (30) के रूप में हुई. घटनास्थल पर शवों के साथ विलाप कर रहे परिजनों ने बताया कि तीनों युवक एक किराना दुकान पर मजदूरी/पल्लेदारी करने अपने घरों से निकल कर रसूलपुर चट्टी आये थे. इस दौरान एक मिनी ट्रक का टायर पंक्चर हो जाने पर उसकी स्टेपनी बदली जा रही थी. इसी बीच अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. वारदात के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. आरोप है कि सूचना के बाद विलंब से स्थानीय थाने की पुलिस के पहुंचने पर नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी. इस दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग की बात कहने पर ग्रामीण भी आक्रोशित हो गये.
शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि समय पर पुलिस पहुंच कर घायलावस्था में तड़पते युवकों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचा दी होती तो शायद मजदूरों की जान बच सकती थी. वारदात की सूचना पर माहौल को काबू में लेने के उद्देश्य से मौके पर रसूलपुर के अलावा दाउदपुर, एकमा सहित मांझी थानों की पुलिस भी पहुंच गई. इस बीच घटनास्थल पर एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल, डीएसपी अजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मंजू सिंह, बीडीओ डॉ कुंदन, सीओ सुशील मिश्र, रसूलपुर थानाध्यक्ष चरणजीत दास, एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, मुखिया गणेश साह, जदयू नेता राजेश्वर सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव आदि ने पहुंच कर सड़क जाम कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं शव के साथ विलाप कर रहे मृतकों के परिजनों को सांत्वना देकर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. सीओ द्वारा आपदा के तहत चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर सड़क यातायात सामान्य हो सका. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कुछ अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.